कुम्हार जाति को मिट्टी रेत पर रायल्टी की अनिवार्यता नही-अधिकारियो को स्पष्ठ निर्देश बावजुद कुछ जिलो में अधिकारी कर रहे जबरन परेशान 

भोपाल- 9 जनवरी गुरुवार। शासन आदेश  जारी कर स्पष्ठ कहा है कि कुम्हार जाति के लोगो को परंपरागत साधनो से ईंट कवेलु बर्तन आदी बनाने हेतु ली जाने वाली मिट्टी पर किसी भी प्रकार की रायल्टी की कोई अनिवार्यता नही है ! आज कुंभकार राष्ट्रीय विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं खेमचंद प्रजापति नें मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि म.प्र शासन खनिज विभाग के आदेश क्रमांक 43077/404/2019/12-1 दिनांक 27/09/2019 में समस्त कलेक्टरो, संभाग आयुक्त, सहित मंत्रालय व संचालक, प्रमुख सचिव, क्षैत्रिष प्रमुखो को निर्देशसित किया गया की अनुवांक्षित कुम्हार जाति को उनकेउनक परंपरागत  ईंट कवेलु बर्तन इत्यादी केक लिए उपयोग में लाने जाने वाली मिट्टी व रेत पर किसी भी प्रकार की रायल्टी लेना कोई अनिर्वाय नही है! इसके बावजुद प्रदेश के कई जिलो में खनिज अधिकारी, तहसिलदार, व अनुविभागीय अधिकारी जबरन मिट्टी ले जा रहे साधनो को जब्त कर रहे है और जबरन की वसुली कि जा रही है! श्री प्रजापति नें कहा कि मेरे पास लगातार प्रतिदिन कई जिलो से शिकयते आ रही है कल भी बडवानी, सेंधवा और श्योपुर, ग्वालियर से शिकायते मिली है इससे पहलेपहल मंदसौर व रतलाम, नागदा से शिकायते आई है!
 
मुख्यमंत्री के निजी सचिव से लेकर कई जगह शिकायत


कुंभकार राष्ट्रीय विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं खेमचंद प्रजापति नें मुख्यमंत्री के निजी सचिव, प्रमुख सचिव राजस्व, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रार्मीण विकास, समस्त आयुक्त संभाग, संचालक भौमिक तथा खनिकर्म म.प्र, क्षैत्रिय प्रमुख भौमिक तथातथ खनिकर्म, एवं समस्त कलेक्टरो को भी ज्ञापन प्रति भेज कर अपना विरोध जताया व अधिकारीयों की कार्यप्रणाली की शिकायत की है! 


सेंधवा तहसीलदार और बडवानी खनिज अधिकारी की भी शिकायत
श्री प्रजापति नें अपने प्रतिनिधियों व समाज जनों की शिकायत पर शासन को बडवानी खनिज अधिकारी व सेंधावा तहसीलदार की शिकायत भी मंत्रालय को की है!